रायपुर , 18 मार्च 2025 :
रायपुर के तिल्दा नेवरा में दो भाइयों ने गांव में बदनाम करने का आरोप लगाकर एक युवक की हत्या कर दी है। भाइयों ने युवक पर डंडे और चाकू से हमला किया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
तिल्दा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 मार्च को हितेश वर्मा घुलघुल गांव गया हुआ था। जहां से गांव के रहने वाले दो भाई वेद प्रकाश वर्मा और अजय वर्मा मिले। आरोपी उसे पहले से जानते थे। उन्होंने हितेश से कहा कि तुम हमारे बारे में गलत अफवाह फैला रहे हो। हमें बदनाम करने के लिए तुम ऐसा कर रहे हो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। फिर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया।
चाकू और डंडे से भी बेरहमी से मारा
दोनों भाइयों ने मिलकर अपने पास रखे चाकू से हितेश के चेहरे, गला, पीठ, कलाई और अंगूठा में वार किया। फिर उन्होंने डंडे से भी उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे हितेश बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके विवाद शांत कराया। हितेश को अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी वेद प्रकाश वर्मा और अजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें हत्या के मामले में जेल भेज दिया है।