रायपुर | क्राइम ब्रेकिंग: राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा मुस्कान धीवर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने रिश्ते में दूर का भाई और प्रेमी साहिल धीवर को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सनसनी पूरे क्षेत्र में फैल गई थी।
घटना का पूरा सच
- 26 जून को साहिल ने मुस्कान को घूमाने का बहाना बनाकर गांव से बाहर स्थित तालाब किनारे ले गया।
- वहां उसने चाकू और पत्थर से हमला कर मुस्कान की हत्या कर दी।
- वारदात के बाद साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर महाराष्ट्र की ओर भागने के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन पर बाइक खड़ी की।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
- साक्ष्य संग्रह: खोई चप्पल और गमछा बरामद, पिता ने पहचाना।
- CCTV फुटेज: मुस्कान और युवक बाइक पर जाते दिखे; आरोपी चालक साहिल ही निकला।
- तलाश अभियान: खरोरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद गोंदिया से साहिल को पकड़ा।
- कबूली हत्या का कारण: पूछताछ में साहिल ने ईर्ष्या और शक के चलते हत्या स्वीकार की।