सीजी भास्कर, 15 अप्रैल। असदुद्दीन ओवैसी के बाद एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने वक्फ कानून को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों तुम्हारी दाढ़ी और टोपी नोची जा रही है. वक्फ कानून लागू हुआ तो कब्रिस्तान में लाश भी नहीं दफन पाओगे। उन्होंने बीजेपी नेताओं की तुलना जालिमों से की।
वक्फ कानून लागू होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान लगातार मुस्लिम समुदायों को गोलबंद करने लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
मंगलवार को उन्होंने कहा कि तुम्हारी दाढ़ी और टोपी नोची जा रही है। तुम्हारी बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। अगर अभी भी एकजुट नहीं हुए तो कब्रिस्तानों में लाश को दफनाना भी मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपने हिफाजत की बात करना कोई भड़काऊ भाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल नहीं कह सकता है कि हमने कभी किसी समुदाय के खिलाफ कोई गलत बयान दिया हो. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे ऊपर जुल्म करना चाहते हैं, वो इस तरह का आरोप लगाते हैं.
वहीं रैली और सभाओं में लग रहे आजादी के नारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें इस काले कानून और देश में नफरत फैलाने वालों से आजादी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस काले कानून से आजादी की लड़ाई जो नहीं लड़ता वो कायर है। अख्तरुल ईमान ने भाजपा नेताओं की तुलना जालिमों से करते हुए कहा कि हमें जालिमों और इन देशी अंग्रेजी से आजादी चाहिए।