रमेश गुप्ता भिलाई .. नगर पालिक निगम भिलाई के साधारण सम्मिलन (बजट) आज 11 बजे निगम सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में महापौर नीरज पाल वर्मा ने 2023-24 बजट पुस्तिका प्रस्तुति किया बजट में क्या-क्या रखा गया है पढ़कर सदन को बताया वही विपक्षी पार्षदों ने बजट पर चर्चा करने की मांग करते रहे जिसे सत्तापक्ष के पार्षदों ने बहुमत के आधार पर बिना चर्चा के महापौर द्वारा लाए गए सभी प्रस्तावों को सदन में पारित कर दिया नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा सभापति से मांग की पूर्व में महापौर द्वारा जो प्रस्ताव लाया गया था उस प्रस्ताव में कितना काम हुआ है और कहां-कहां हुआ है सदन को बताएं उन्होंने यह भी बताया कि महापौर पूर्व में अपने बजट में वाटर एटीएम मशीन लगाने की बात कही थी जो कहीं भी वैशाली नगर क्षेत्र में नहीं दिखाई दे रहा है नाही निशुल्क शिक्षा कोचिंग जैसी बातें भी कहां गया था जो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है रोड की हालत खराब है जिसके जवाब में पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि बजट पर चर्चा किया जाए अन्य विषय पर नहीं जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब महापौर बोल रहे थे सभी लोग सुन रहे थे नेता प्रतिपक्ष अगर कुछ बोल रहा है तो सभी को सुनना चाहिए इस बात को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और कहने लगे सविधान में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है l नेता प्रतिपक्ष ने भोजराज सिन्हा ने कहा नगर निगम विकास देखता है विनाश नहीं वहीं पार्षद सत्ता पक्ष के पार्षदों ने सभापति से मांग की हमें भी बोलने दिया जाए महापौर जवाब दें जिसके जवाब में महापौर नीरज पाल वर्मा ने सदन को बताया कि यह बजट काल्पनिक बजट है यह बजट सभी को अवलोकन के लिए दिया गया है पहले जो बजट बनाया गया था निगम से होने वाली आय के आधार पर था आपका जो बजट है 2023-24 केंद्र सरकार राज सरकार से मिलने वाले सहयोग को देखते हुए बनाया गया है वहीं विपक्षी पार्षदों ने बजट में लाए गए विषयों पर चर्चा करने की मांग करते रहे सत्ता पक्ष के पार्षद ने बहुमत के आधार सभी प्रस्ताव को पारित कर दिया lपत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्षद राकेश सेन ने कहा है कि सत्ता पक्ष के पार्षद बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं l