सीजी भास्कर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता (Naxal Encounter Chhattisgarh) मिली है। इस ऑपरेशन में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्रमुख दिलीप वेंडजा सहित कुल चार माओवादी मारे गए हैं, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में वरिष्ठ नक्सली कैडर की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी जवानों और अन्य सुरक्षा इकाइयों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए प्रभावी कार्रवाई की।
काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर पीछे हटने पर मजबूर हो गए। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान (Naxal Encounter Chhattisgarh) चलाया गया, जिसमें चार माओवादियों के शव बरामद किए गए। इनमें से एक की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा के रूप में हुई है, जबकि अन्य मृत नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
प्रभाव क्षेत्र में हुई कार्रवाई
जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई, उसे एक कुख्यात नक्सली कमांडर का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले नेटवर्क को इस कार्रवाई से बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से संगठन की कमांड स्ट्रक्चर कमजोर होगी।
मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद (Naxal Encounter Chhattisgarh) की गई है। फिलहाल पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।




