NDPS Act Durg Police Action : दुर्ग पुलिस ने जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (NDPS Act Durg Police Action) करते हुए ऑपरेशन विश्वास के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने खुर्सीपार और पद्मनाभपुर क्षेत्र में दबिश देकर कुल 2044 नशीली कैप्सूल बरामद किए और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।
खुर्सीपार में बड़ी कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार
थाना खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईटीआई ग्राउंड के पास नशीली कैप्सूल और टैबलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम (NDPS Act Durg Police Action) मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छह लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान उर्फ बाबू बताए।
तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 2044 नशीली कैप्सूल, ₹1300 नकदी, 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और टाइटन की घड़ी बरामद की गई। मुख्य आरोपी रजनीश पांडे के पास बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 21(C), 8, 27(A) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पद्मनाभपुर में दो युवक गिरफ्तार
वहीं (NDPS Act Durg Police Action) दूसरी कार्रवाई में थाना पद्मनाभपुर पुलिस (NDPS Act Durg Police Action) को सूचना मिली कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास कुछ लोग नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों — फैजान अहमद (29 वर्ष) और साहिल कुमार यादव (18 वर्ष 4 माह) – को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से ट्रामाडोल टेबलेट की 45 स्ट्रिप (371 कैप्सूल), ₹1110 नकदी, एक एक्टिवा स्कूटर और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।
पुलिस की सतर्कता से बचा संभावित जाल
दुर्ग पुलिस का कहना है कि नशीली दवाओं की बिक्री और खपत को रोकने के लिए जिलेभर में ऑपरेशन विश्वास चलाया जा रहा है। (NDPS Act Durg Police Action) इस अभियान के तहत लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि युवाओं में फैल रहे नशे के जाल को तोड़ा जा सके। पुलिस (NDPS Act Durg Police Action) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
रजनीश पांडे (32 वर्ष) – बालाजी नगर, खुर्सीपार
विपिन जेम्स (22 वर्ष) – राजीव नगर, खुर्सीपार
श्याम कन्हैया विश्वकर्मा (22 वर्ष) – गौतम नगर, खुर्सीपार
रणजीत राम (29 वर्ष) – बालाजी नगर, खुर्सीपार
अभिजीत साहू (22 वर्ष) – राजीव नगर, खुर्सीपार
अरबाज खान – प्रगति नगर, छावनी
फैजान अहमद (29 वर्ष) – केलाबाड़ी, पद्मनाभपुर
साहिल कुमार यादव (18 वर्ष 4 माह) – शिक्षक नगर, दुर्ग
दुर्ग एसपी ने बताया कि जिले में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और सख्ती से चलाया जाएगा।
