सीजी भास्कर, 4 जनवरी। हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने बीते दिनों अपनी पॉपुलर सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस (New 2026 Kia Seltos) का नया मॉडल पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। नई किया सेल्टॉस की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि, सेकंड जनरेशन Seltos पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा बोल्ड और ज्यादा एडवांस है। आइए जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत और खूबियां…
डाइमेंशन, बुकिंग और डिलीवरी
ऑल-न्यू किआ सेल्टॉस की लंबाई (4,460 mm), चौड़ाई (1,830 mm) और व्हीलबेस (2,690 mm) है। नई Seltos की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए शुरुआती कीमत 25,000 रुपए है। एसयूवी की डिलीवरी मिड जनवरी से शुरू होगी।
नई Kia Seltos का इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी का कैबिन काफी प्रीमियम नजर आता है, स्मोकी ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन इंटीरियर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। इसमें अब 30-इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक इंटीग्रेट डिस्प्ले मिलता है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर-कंडीशनिंग डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ दिखाता है। एसयूवी में 10-वे पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट, 64-कलर एंबियंट लाइट और Bose के 8 स्पीकर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें छह एयरबैग, Level-2 ADAS, ABS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रोलओवर सेंसर और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट शामिल हैं।
नई Kia Seltos इंजन और पावर
इस एसयूवी में कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल इंजन, जो 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। दूसरा स्मार्टस्ट्रीम 1.5 T-GDI पेट्रोल इंजन, जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा तीसरा 1.5 CRDI VGT डीजल इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6MT, 6IMT, IVT, 7DCT और 6AT शामिल हैं।


