सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। सक्ती जिले में नए नेशनल हाईवे एनएच-49 (NH-49 Accident) पर बनवारी वाटिका के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 04 QB 0112 ने सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि हार्वेस्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
मृतक की पहचान गोविंद यादव, पिता नीलमणि यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम सोनपैरी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर के रूप में हुई है। वे हार्वेस्टर क्रमांक CG 04 NM 6623 से फसल कटाई का कार्य कर रहे थे। यह हार्वेस्टर रायपुर निवासी तोपेश्वर बघेल का बताया गया है, जिसे राजेंद्र सरवानी द्वारा किराए पर चलवाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायगढ़ से चांपा राखड़ खाली कर वापस रायगढ़ लौट रहा ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर में सीधी टक्कर मार दी (NH-49 Accident)। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्टघटना की जानकारी मिलते ही सक्ती पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही ट्रेलर और हार्वेस्टर को जब्त कर लिया गया है। सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल के अनुसार फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। प्राथमिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
