सीजी भास्कर, 28 जुलाई : बालोद जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, खाद (NH-930 Chakka Jam) की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। ग्राम कुसुमकसा चौक के पास दलीराजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग (NH-930) को किसानों ने पूरी तरह जाम कर दिया है।
सैकड़ों की संख्या में किसान (NH-930 Chakka Jam) जुटे हैं और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं लेकिन गोदाम खाली हैं। इस कारण खेती चौपट होने की कगार पर है। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने का इंतजार है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।