सीजी भास्कर, 06 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA Raid In CG) ने शुक्रवार को कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र से नक्सलियों के चार ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें अंतागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष भवन जैन, सुरेश सलाम, अंदू सलाम गुमझीर और शैलेन्द्र बघेल उसेली शामिल हैं।
जांच एजेंसी (NIA Raid In CG) के सूत्रों के अनुसार, इन चारों की गिरफ्तारी सेना के जवान मोतीराम अचला की फरवरी 2023 में हुई हत्या के मामले में की गई है। अचला कांकेर जिले के बड़ेतेवड़ा गांव में छुट्टियों के दौरान आए थे।
स्थानीय मेले में गोली मारकर हत्या की गई थी। एनआईए (NIA Raid In CG) के सूत्रों के अनुसार, चारों आरोपित सेना के जवान की हत्या की साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित भयादोहन, जबरन वसूली और नक्सली संगठनों की आपराधिक गतिविधियों में सहायता कर रहे थे। हत्या के दोषियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही, एनआईए नक्सल आर्थिकी और उसके शहरी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में, 28 फरवरी को नक्सल फंडिंग मामले में मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही एमबीएम पर प्रतिबंध लगा दिया है।