सीजी भास्कर, 19 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Nityanand Rai) को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। एनडीए लगातार विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर सीट बंटवारे को लेकर हमलावर है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नित्यानंद राय ने जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि बहुत से उम्मीदवारों का यह मानना है कि महागठबंधन में शामिल कोई दल टिकट दे भी दिया तो हारना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात हैं कि महागठबंधन में अब कोई टिकट लेने के लिए भी तैयार नहीं है।
दरअसल, विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख भी निकल गई है। ऐसे में ‘INDIA’ का सीट बंटवारे पर सहमति ना बनना तनावपूर्ण स्थिति को दर्शाता है।
(Nityanand Rai) ‘INDIA’ पर कड़ा प्रहार
नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है, यह उनका मुद्दा है। लेकिन इस चुनाव में अब जो माहौल बना है, उससे स्पष्ट रूप से पता दिखाई चलता है कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर वे इतने घबराए हुए हैं कि वे यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए। उनकी हार तय है।
बहुत सारे प्रत्याशी तो यह मान रहे हैं कि महागठबंधन में शामिल कोई दल टिकट दे भी दिया तो हारना तय है। ऐसी स्थिति हो गई है कि महागठबंधन में अब कोई टिकट लेने के लिए भी तैयार नहीं है। नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन में हार तय है, इस कारण यह स्थिति हुई है।
‘विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है…’
नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि एनडीए सरकार में देश में विकास की गंगा बह रही है, जिससे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 30 करोड़ से ज्यादा लोगों की गरीबी मिट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ का महामंत्र है, उसे लेकर भाजपा और एनडीए काम कर रही है। 2047 तक देश को विकसित करने को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के लिए कुछ भी नहीं बचा है।