सीजी भास्कर, 8 सितम्बर |
दुर्ग जिले में गणेश विसर्जन (Noise Pollution Action in Ganesh Visarjan) के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई।
पहले ही बैठक में डीजे संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाना नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद कई जगह नियम तोड़े गए और विसर्जन जुलूस में डीजे की कानफोड़ आवाज गूंजती रही।
पुलिस की सख्ती, वाहन और सेट जब्त
नियम उल्लंघन पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। 4 डीजे वाहन और 1 लाइट ट्रस्ट सेट जब्त किया गया। साथ ही 6 लोगों पर कोलाहल अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अलग-अलग थानों की कार्रवाई
मोहन नगर थाना क्षेत्र में दुर्गा चौक शंकर नगर के विकांत यादव उर्फ विक्की और शक्ति नगर के गजेंद्र देवांगन पर कार्रवाई हुई। वहीं सुपेला थाना क्षेत्र के रावण भाठा इलाके में शेख जिशान के वाहन से तेज आवाज में डीजे बजते पाए गए।
पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में सुराना कॉलेज के सामने पवन राहंगडाले पकड़े गए। इसके अलावा, सुराना कॉलेज चौक पर लाइट ट्रस्ट सेट आम रास्ते पर लगाया गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी।
पुलिस ने इसे जब्त किया और संचालक मुस्कान मित्तल व काल रात्रि गणेशोत्सव समिति के सदस्य आफताब कुरैशी पर भी केस दर्ज किया।
शांति और अनुशासन पर जोर
पुलिस का कहना है कि गणेशोत्सव आस्था और श्रद्धा का पर्व है, लेकिन शांति व्यवस्था और कानून का पालन भी उतना ही जरूरी है। ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।