सीजी भास्कर, 14 जुलाई |
जीएसटी के कठिन नियम आसानी से समझने और समय-समय पर जारी अधिसूचना की जानकारी अब एक क्लिक पर मिलेगी। रायपुर के एक वकील ने ऐसा चैट बॉट बनाया है, जो व्यापारियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी फायदेमंद है।
इसका उपयोग करने के लिए लोगों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा और न ही कहीं पंजीयन कराना होगा। ट्रायल के दौरान ही इसमें लाखों लोगों ने सवाल किए, जिनका जवाब उन्हें कुछ सेकेंड में ही मिल गया।
वकील ने बनाया है चैट बॉट
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से राज्य अलंकरण बैरिस्टर ठाकुर छेदी पुरस्कार से सम्मानित अधिवक्ता विवेक सारस्वत ने इस चैट बॉट को बनाया है। वे इससे पहले छत्तीसगढ़ वैट कानून पर कई किताब लिख चुके हैं। उनका दावा है कि इस तरह का चैट बॉट देशभर में नहीं है, जो फ्री सेवा देता है।
उन्होंने इसी साल जीएसटी लॉ मैन्युअल 2025 लिखी है। यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है ताकि इसे आसानी से हर कोई समझ सके। उन्होंने बताया कि अधिकृत रूप से इस चैटबॉट को 14 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा। लोग वेबसाइट www.cggst.com पर उपलब्ध चैट बॉट से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं। उन्हें इसके लिए बस सवाल टाइप करना होगा।