ब्लू ओरिजिन की अंतरिक्ष उड़ान आज:
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी Blue Origin एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। आज शाम भारत के समयानुसार 6 बजे कंपनी अपनी सबऑर्बिटल टूरिस्ट फ्लाइट New Shepard NS-34 को लॉन्च करेगी।
अरविंदर बहल: आगरा से अंतरिक्ष तक का सफर
इस उड़ान की सबसे खास बात ये है कि इसके क्रू में भारत में जन्मे एनआरआई अरविंदर सिंह बहल भी शामिल हैं। आगरा में जन्मे अरविंदर अब अमेरिका के नागरिक हैं और पेशे से रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं। लेकिन उनकी पहचान एक एडवेंचर ट्रैवलर के तौर पर भी है—जो उत्तरी ध्रुव से लेकर मिस्र के पिरामिड तक की यात्रा कर चुके हैं। अब उनकी मंज़िल है अंतरिक्ष।
अरविंदर बहल की खासियतें:
- निजी पायलट लाइसेंसधारी
- हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग पूरी
- हर देश की कम से कम एक बार यात्रा करने का संकल्प
- अब अंतरिक्ष की ओर बढ़ाया कदम
NS-34 फ्लाइट: कौन-कौन होगा इस मिशन में शामिल?
ब्लू ओरिजिन के इस मिशन में कुल 6 यात्री सवार होंगे:
- अरविंदर सिंह बहल (भारत मूल के अमेरिकी)
- गखान एर्डेम (तुर्की के व्यवसायी)
- डेबोरा मार्टोरेल (प्यूर्टो रिको की एमी अवॉर्ड विजेता जर्नलिस्ट और मौसम वैज्ञानिक)
- लियोनेल पिचफोर्ड (ब्रिटिश परोपकारी)
- जे.डी. रसेल (पहले भी NS-28 मिशन में उड़ान भर चुके हैं)
- एच.ई. जस्टिन सन (ब्लॉकचेन उद्यमी और 2021 में ब्लू ओरिजिन की पहली फ्लाइट के सदस्य)
क्या है Blue Origin का New Shepard प्रोग्राम?
यह मिशन सबऑर्बिटल फ्लाइट है यानी यात्री Karman Line (पृथ्वी से 100 किलोमीटर ऊंचाई) पार करके कुछ मिनटों के लिए भारहीनता का अनुभव करेंगे और फिर सुरक्षित धरती पर लौट आएंगे।
ब्लू ओरिजिन अब तक 70 यात्रियों को अंतरिक्ष की दहलीज तक पहुंचा चुकी है।
लॉन्चिंग कहां और कब होगी?
- स्थान: वेस्ट टेक्सास स्थित लॉन्च साइट
- समय: आज शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार)
- लाइव स्ट्रीम: Blue Origin के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं