सीजी भास्कर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ NSUI कार्यकारिणी की आज सुबह 11 बजे से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी। जिसमें प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तय की जाएगी। NSUI की इस में बैठक कैम्पस चलो अभियान जैसी कई नई रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को NSUI ने आमंत्रित किया है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला, विधानसभा और विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों को भी मौजूद रहने के निर्देश हैं।
आपको बता दें कि विगत वर्ष NSUI की कार्यकारिणी बैठक में तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा सत्र से ही प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई। आज बैठक में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।