सीजी भास्कर, 26 मार्च। छावनी चौक से वैशाली नगर की ओर गौरव पथ स्थित ओम शांति चौक पर सड़क किनारे लगे फल ठेले को गन्ना रस ठेला लगाने वाले ने जबरिया हटाने कहा। जब फल ठेला नहीं हटा तो गन्ना रस ठेले वाले ने दो लड़के बुलाए और तीनों ने मिल कर फल ठेला लगाए युवक को पीट दिया।

इस दौरान लोहे के बाट से वार करने पर फल ठेला लगाए युवक की आंख के नीचे, माथा और सिर में चोट आई है। उसका दांत भी टूट गया। घटना की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने आरोपी नसीर अहमद और उसके द्वारा मारपीट के लिए बुलाए गए दो लड़कों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ठेला हटाने को लेकर हुआ विवाद, गन्ना रस वाले ने बुलाए लड़के
जामुल एसआई अजय सिंह ने बताया कि वार्ड 35, जनता स्कूल के पास संतोषी पारा केम्प-2 भिलाई निवासी विजय प्रताप गुप्ता (22 वर्ष) ओम शांति चौक के पास आम्रपाली जाने वाले रोड में फल का ठेला लगाकर फल बेचने का काम करता है। आज फल बिक्री कर रहा था तभी दोपहर करीब 12 बजे बगल में गन्ना रस का व्यवसाय करने वाले नसीर अहमद ने वाहन में गन्ना रस निकालने का वाहन मशीन को उसके ठेला के सामने लगाकर विजय को ठेला हठाने बोला।

जब विजय ठेला हटाने बोलने पर अपने पिता को बुलाने लगा तभी नसीर अहमद गाली गलौच करते हुए अपने दो लड़कों को फोन कर बुलाया और विजय को सभी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। एक लड़के ने अपने पास रखे लोहे की बाट से विजय के माथा पर वार किया। मारपीट करने से विजय के दाहिने आंख के नीचे, नाक में तथा दो दांत टूट गये हैं। तभी आशीष, मनीष तथा आसपास भीड़ इकट्ठा हुई और लोगों ने विजय का बीच-बचाव कर उसे हटाया। लहुलुहान थाना पहुंचे विजय की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर उसे मुलाहिजा के लिए भेजा गया।