सीजी भास्कर, 12 जून |
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, “आज अहमदाबाद के पास एयर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना से दुखी हूं. हम इस भारी क्षति से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हृदय विदारक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”
नवाज शरीफ ने भी जताया दुख
शहबाज शरीफ के साथ-साथ उनके बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए अनमोल लोगों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. यह विनाशकारी क्षति सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
दिखाई दिए झुलसे हुए शव
विमान ने दोपहर एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद ही यह बीजे मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के हॉस्टल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का एक हिस्सा पांच मंजिला इमारत से बाहर निकला हुआ था. चश्मदीद हरेश शाह ने बताया, “विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले बहुत तेजी से नीचे आ रहा था. इमारत से टकराने पर धमाके जैसी आवाज आई और विमान व इमारत में आग लग गई.” घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले स्थानीय निवासियों ने यात्रियों के साथ-साथ इमारत में मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश की. निवासियों की ओर से मोबाइल फोन पर शूट किए गए शुरुआती फुटेज में मलबे के बीच झुलसे हुए शव दिखाई दिए.