सीजी भास्कर, 06 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई अंतर्गत वैशाली नगर मंडल में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

निगम भिलाई के दो वार्डों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने खाली जमीन पर पौधों का रोपण किया और डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।


वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष शशि भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

उनका सपना था कि भारत एक राष्ट्र हो, एक संविधान हो और एक प्रधान हो, जिसे उन्होंने “एक निशान, एक विधान, एक प्रधान” के नारे के रूप में जन-जन तक पहुंचाया।

वो भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रभक्त रहे। उनके बताए मार्ग का अनुशरण हम सभी करते हुए अपने क्षेत्र और देश को निरंतर विकास मार्ग की ओर ले जा रहे हैं।

गौरतलब हो कि डॉ. मुखर्जी की जयंती पर आज वैशाली नगर मंडल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम वार्ड-21 व वृक्षारोपण का कार्यक्रम वार्ड-24 में वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान समर्पण व राष्ट्रभक्ति की भावना को लेकर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, जिला प्रतिनिधि विजय शुक्ला, विश्राम साहू, गुरनाम सिंह, मोती श्रीवास्तव, निखिल सोनी, गुरमीत सिंह गिल, कमलावती चौहान, प्रमिला दुबे, चमेली साहू, पी किशोर कुमार, भुवनेश्वर विश्वकर्मा, शैलेंद्र सक्सेना, आशीष कुमार, मुरलीधर गुल्हने सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।