सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। रामलीला मंच पर श्रीराम बने कलाकार को परफार्मेंस के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ, आनन-फानन हास्पिटल ले जाने पर चिकित्सकों ने कलाकार को मृत घोषित कर दिया। यह मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके का है, जहां नवरात्रि के मौके पर रामलीला का मंचन किया जा रहा था। इसमें भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार को अचानक से सीने में दर्द उठा और वह मंच से नीचे उतर गए। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले शख्स की पहचान सुशील कौशिक के तौर पर हुई है।
देखिए रामलीला मंचन का विडियो, कलाकार को आया Heart attack 👇
https://www.facebook.com/share/v/VwKs7CqT1Ts2uoZY
बताया जा रहा है कि सुशील, शिव खंड विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वह मंच पर डायलॉग भी बोल रहे हैं। इसी बीच अचानक से उनके सीने में दर्द उठा, वो सीने पर अपने हाथ रखते हुए मंच से पीछे की तरफ चले जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि सुशील कौशिक को मंच पर ही हार्ट अटैक आया, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक भगवान राम के भक्त थे। वह रामलीला में मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभाते थे। मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बढ़ते दिल के दौरे को कोविड-19 टीकों से जोड़ा है। भारद्वाज ने दिल्ली रामलीला का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह आम चर्चा है कि कोरोना वैक्सीन के बाद भारत में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां युवा चलते-चलते दिल का दौरा पड़ने से मर रहे हैं।”आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि रामलीला में इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले इसी वर्ष हरियाणा के भिवानी में रामलीला में भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे 62 साल के शख्स को प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से गिरकर मौत हो गई थी, वहीं एक और मामला अक्टूबर 2022 में सामने आया था जिसमें उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रावण की भूमिका निभा रहे एक अभिनेता की मंच पर ही गिरकर मौत हो गई थी।