भिलाई की सड़कों में ठेला दुकान लगाने, मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, परिचय पत्र साथ रखने कहा गया
सीजी भास्कर, 16 दिसंबर। आज भिलाई के विभिन्न मार्केट में सड़क और यातायात बाधित करने वालों को पुलिस टीम ने समझाइश देकर छोड़ा है कि वे आगे इस तरह दुकान नहीं लगाएंगे। इस कार्यवाही के दौरान पूछताछ करने पर दो दिन में 9 संदिग्ध लोगों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार 2 दिन से भिलाई क्षेत्र के अलग-अलग मार्केट में सड़क में बाधा उत्पन्न कर व्यवसाय करने वाले ठेला गुमटी वालों पर कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ऋचा मिश्रा एवं निरीक्षक कुंज बिहारी नागे, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे, सुशील पांडेय, उत्तम सिंह तथा यातायात के कर्मचारियों के द्वारा विगत दो दिवस से भिलाई के संडे मार्केट, पावर हाउस मार्केट, रामनगर, सेक्टर 6 एफ मार्केट, बोरिया मार्केट, नेहरू नगर, सुपेला मार्केट क्षेत्र में सड़क पर ठेला लगाकर दुकान लगाकर व्यवसाय करते हुए सड़क में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही कर सड़क में दुकान न लगने समझाइए दी जा रही है।
साथ ही ऐसे लोगों का आधार कार्ड, परिचय पत्र चेक किया जा रहा है और व्यवसाय करते समय अपना परिचय पत्र साथ रखने समझाइए भी दी गई है। चेकिंग के दौरान फरीद नगर नेहरू, नगर चौक सुपेला मार्केट क्षेत्र में 9 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए, जिनसे पूछताछ करने पर सही जवाब न दे पाने और कोई परिचय पत्र न होने पर अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित थाना क्षेत्र के सुपुर्द किया गया है।