सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Online Fraud Ghaziabad) से सामने आया है, जहां 42 वर्षीय PhD स्कॉलर अभिषेक चौधरी ऑनलाइन दुल्हन खोजते-खोजते 49 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गए। वैशाली निवासी अभिषेक ने Shaadi.com पर अपना प्रोफाइल बनाया था, जहां उनकी मुलाकात सितंबर में एक महिला से हुई। बातचीत बढ़ी, दोस्ती गहरी हुई और महिला ने बताया कि उसका परिवार पंजाब व दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट बिज़नेस से जुड़ा है। इसी भरोसे ने अभिषेक को ठगी के जाल में फंसा दिया।
महिला ने Forex ट्रेडिंग में लगाया, शुरू हुआ धोखे का खेल
पुलिस के अनुसार महिला ने अभिषेक को Forex ट्रेडिंग से भारी मुनाफा दिलाने का लालच दिया। व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा, लेकिन लिंक बार-बार बदलता रहा। नए लिंक भेजकर उनसे वेरिफिकेशन के नाम पर वोटर आईडी अपलोड कराई गई। प्लेटफॉर्म ने 250 डॉलर की न्यूनतम राशि बताई, लेकिन महिला के कहने पर अभिषेक ने 500 डॉलर जमा कर दिए। यहीं से ठगी की शुरुआत हुई (Online Fraud Ghaziabad)।
10 बार में हुए 49 लाख रुपये ट्रांसफर
महिला और उसके साथियों ने अभिषेक को रुपये में ट्रांसफर करने के लिए मनाया। बाद में इन्हें डॉलर में बदलकर उनके “ट्रेडिंग अकाउंट” में दिखाया गया। ऐप पर फर्जी मुनाफा देखकर उनका भरोसा और बढ़ गया। उन्होंने 10 से ज्यादा लेनदेन में कुल 49 लाख रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दिए।
मुसीबत तब सामने आई जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की। हर बार 30% टैक्स जमा करने को कहा गया। मूल राशि निकालने पर भी टैक्स देने की शर्त लगा दी गई। आखिरकार उन्हें एहसास हुआ कि पूरा प्लेटफॉर्म फर्जी है और वे बड़ी ठगी का शिकार हो चुके हैं।
आईटी एक्ट में केस दर्ज, पुलिस की चेतावनी
एडीसीपी (साइबर एवं क्राइम) पीयूष कुमार सिंह के अनुसार मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। जिन बैंक खातों में रुपये भेजे गए, उनकी जानकारी बैंकों से मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है।
एडीसीपी ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी ऑनलाइन परिचित व्यक्ति से निजी जानकारी न साझा करें और निवेश के नाम पर भेजे जाने वाले लिंक से पूरी तरह सतर्क रहें।
