सीजी भास्कर, 7 अगस्त |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप के जरिए शेयर मार्केट में दोगुना रिटर्न का लालच देकर करीब 60.85 लाख रुपये की चपत लगाई गई। इस पूरे फर्जीवाड़े की शुरुआत एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट से हुई थी, जो खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी की कोऑर्डिनेटर बताती थी।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, फर्जी एप बन गया ठगी का ज़रिया
देवेंद्र नगर सेक्टर-2 निवासी शशिकांत वर्मा, जो एक प्राइवेट नौकरी करते हैं, उन्होंने रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि उनकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर “सौजन्या गिल” नाम की महिला से हुई थी। महिला ने खुद को गुजरात के सूरत में स्थित ‘जैनम ओटीसी ट्रेडिंग कंपनी’ की कोऑर्डिनेटर बताया।
महिला ने वॉट्सएप पर एक एप का लिंक भेजा, जिसे डाउनलोड कर शशिकांत ने 7 मई 2025 को पहली बार ₹25,000 का निवेश किया। शुरुआत में कुछ छोटे रिटर्न दिखाकर भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने अलग-अलग तारीखों में कुल 60.85 लाख रुपये निवेश करवाए।
टैक्स के नाम पर भी ठगे ₹10 लाख, फिर हुआ ब्लॉक
निवेश के बाद जब शशिकांत ने अपने पैसे वापस मांगे, तो महिला ने 20% टैक्स जमा करने की शर्त रखी। उन्होंने टैक्स के नाम पर और ₹10.80 लाख जमा किए। लेकिन पैसा लौटाने की बजाय, महिला ने दोबारा टैक्स मांगा। जब वर्मा ने इनकार किया, तो आरोपी ने उनका ऐप और वॉट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया।
तभी शशिकांत को अहसास हुआ कि वे एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। अब साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।