Ayodhya Hanumangarhi Temple Prasad: अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में चढ़ने वाले लड्डू के प्रसाद की बिक्री को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में प्रसाद के सभी डिब्बों पर विक्रेताओं को अपना नाम और फोन नंबर लिखना जरूरी होगा. मंदिर में प्रसाद के सिर्फ ऐसे ही डिब्बों को स्वीकार किया जाएगा, जिन पर डिब्बों पर ये जानकारी दी गई होगी. मंदिर प्रशासन की ओर से ये फैसला प्रसाद में मिलावट रोकने के लिए लिया गया है.
सोमवार को इस संबंध में लड्डू विक्रेताओं और हनुमानगढ़ी के संतों के बीच में एक बैठक हुई, जिसके बाद मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है. इस बैठक में फैसला लिया गया कि मंदिर में बजरंगबली को सिर्फ शुद्ध देसी घी से बने प्रसाद का ही भोग लगाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए प्रसाद विक्रेताओं को प्रसाद के डिब्बों पर अपना नाम और फोन नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है.
प्रसाद में मिलावट को रोकने के लिए उठाया कदम
इस बैठक में साफ कहा गया कि प्रसाद में मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हनुमानगढ़ी और व्यापारियों के बीच एक आठ सदस्यों की समिति बनाई गई है जो मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मंदिर में चढ़ने वाले लड्डू में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा.
इस बैठक में ये भी तय किया गया कि प्रसाद निर्माण करने वाले हर व्यापारी को अपना एक लोगो बनाना होगा, जिसके साथ दुकान का नाम और प्रोपराइटर का नाम भी लिखना होगा. मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद का निर्माण शुद्ध देसी घी में ही होगा. ऐसे में प्रसाद कहां और कैसे बनाया गया है इसकी पहचान आसानी से हो सकेगी. यही नहीं मिलावटखोरों पर भी नकेल कसी जा सकेगी. इससे मंदिर में आने वाले भक्तों का भी प्रसाद पर भरोसा मजबूत होगा.