सीजी भास्कर 18। जनवरी भिलाईनगर में खुले में शराब पीने और अड्डेबाजी पर अब पुलिस ने सीधा एक्शन मोड अपना लिया है। (Open Drinking Action in Bhilai) के तहत दुर्ग जिले में एक साथ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों को मौके पर ही पकड़ा गया। यह कार्रवाई 16 जनवरी की रात जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ की गई।
राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
इस विशेष अभियान को राजपत्रित अधिकारियों की सीधी निगरानी में अंजाम दिया गया। ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी से कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, जिसे देखते हुए (Open Drinking Action in Bhilai) के अंतर्गत यह व्यापक अभियान शुरू किया गया।
94 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत केस
अभियान के दौरान सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए कुल 94 आरोपियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ चालान तक सीमित नहीं है, बल्कि आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती जारी रहेगी।
थानों के अनुसार कार्रवाई का आंकड़ा
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुपेला थाना क्षेत्र से 21, मोहन नगर से 10, छावनी से 9, पुरानी भिलाई से 8, पाटन से 7, वैशाली नगर से 6, कुम्हारी और खुर्सीपार से 5-5, जामुल और अमलेश्वर से 4-4, पुलगांव, दुर्ग और धमधा से 3-3 तथा नेवई, अंडा, रानीतराई और जामगांव एम से एक-एक आरोपी पर कार्रवाई की गई।
आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने की पहल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करना है। (Open Drinking Action in Bhilai) के जरिए यह संदेश साफ दिया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आगे भी जारी रहेगा सख्त रुख
जिला पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने और शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।



