नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram Controversial Statements) इन दिनों लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं। मुंबई अटैक, स्वर्ण मंदिर और अफजल गुरु जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर उनके ताज़ा बयान कांग्रेस हाईकमान के लिए सिरदर्द बन गए हैं। उनके बयान अक्सर भाजपा को हमला करने का अवसर देते हैं और पार्टी को सफाई देनी पड़ती है।
P Chidambaram Controversial Statements: INDIA गठबंधन पर तंज
मई में एक किताब लॉन्चिंग के दौरान चिदंबरम ने कहा कि “INDIA गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना कुछ लोग सोच रहे हैं। इसे अभी भी ठीक किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर मजबूत है और उनकी हिस्ट्री की समझ के अनुसार कोई दल इतना संगठित नहीं रहा। इस बयान ने कांग्रेस के अंदर हलचल मचा दी।
पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल
जुलाई में चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या पहलगाम के आतंकी भारत के अंदर से तैयार किए गए हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने का कोई ठोस सबूत नहीं है और सरकार नुकसान को छिपा रही है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की कमजोरी बताकर आलोचना की।
P Chidambaram Controversial Statements: यूपीए का दबाव और मुंबई हमला
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने बताया कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का सुझाव दिया था, लेकिन यूपीए ने अमेरिका के दबाव में कूटनीतिक रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर वैश्विक दबाव था और संयम बरतना जरूरी था।
स्वर्ण मंदिर ऑपरेशन पर टिप्पणी
चिदंबरम ने हाल ही में कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में स्वर्ण मंदिर को लेने का तरीका गलत था और इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सेना, पुलिस और सिविल सर्विसेज का संयुक्त निर्णय था। उनके इस बयान से कांग्रेस हाईकमान में नाराजगी बढ़ी।
P Chidambaram Controversial Statements: अफजल गुरु मामले में सवाल
पी चिदंबरम ने कहा कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का मामला सही ढंग से नहीं सुना गया। उन्होंने यह भी माना कि सरकार में रहते हुए इस पर सवाल उठाना मुश्किल था, लेकिन अब एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में राय रखना संभव है। इस बयान पर कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया।