सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने (Paddy Procurement Review) सोमवार को खाद्य, सहकारिता, कृषि तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान के रिसायक्लिंग और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए राइस मिलों के साथ-साथ फोहा (पोहा) मिलों का भी स्टॉक वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए ।
कलेक्टर ने कहा कि सभी मंडियों में धान क्रय–विक्रय से संबंधित अनुबंध पत्र और सौदा पत्रक नियमानुसार संधारित किए जाएं। किसानों से आधार कार्ड की छायाप्रति लेना अनिवार्य हो। उन्होंने किसानों से अतिरिक्त रकबा समर्पण पर भी जोर देते हुए कहा कि धान बेचने आने वाले किसानों का अतिरिक्त रकबा हर हाल में समर्पित कराया जाए। अवैध धान (Paddy Procurement Review) परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उड़नदस्ता दल और चेकपोस्ट से प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिए गए ।
बैठक में बताया गया कि खाद्य विभाग एवं मंडी सचिव द्वारा अब तक 51 प्रकरणों में 1529 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा 2070 किसानों से लगभग 35 हेक्टेयर अतिरिक्त रकबा का समर्पण भी कराया गया है। प्रशासन का मानना है कि सख्त निगरानी और नियमित सत्यापन से अवैध धान के आवागमन पर प्रभावी नियंत्रण मिलेगा।
