सीजी भास्कर, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में किसानों को धान (Paddy Seeds) की खेती के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम ने धान के बीज के दामों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर उड़द के बीज के दाम घटाए गए हैं, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली है।
बीते वर्षों में मोटा धान किसानों को 2800 रुपए प्रति क्विंटल में मिल रहा था, जो 2024 में 3400 तक पहुंच गया और अब 2025 में 3550 रुपए में मिलेगा। वहीं पतले धान के बीज की कीमत 4030 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है, जो पिछले साल की तुलना में 130 रुपए अधिक है। किसानों का कहना है कि लगातार बढ़ती बीज दरों के कारण खेती की लागत में 20 से 25 फीसदी तक इजाफा हो रहा है।
कर्ज की ओर झुकाव (Paddy Seeds)
इस मूल्यवृद्धि के चलते नगद बीज खरीदने वाले किसान अब सहकारी समितियों से बिना ब्याज के मिलने वाले ऋण की ओर रुख कर रहे हैं। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि बीज विकास निगम इस साल 14 तरह के बीजों की सप्लाई करेगा और 10 हजार क्विंटल से अधिक बीज का भंडारण 15 मई तक सहकारी समितियों में सुनिश्चित किया जाएगा।
उड़द बीज के दाम में राहत (Paddy Seeds)
धान की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच उड़द के बीज के दामों में 1200 रुपए की कटौती की गई है। खरीफ सीजन 2024 में उड़द का बीज 12,500 रुपए प्रति क्विंटल था, जो अब 2025 में 11,300 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। इसके अलावा मूंगफली 11,900, तिल 19,300, रामतिल 13,000, ढेंचा 9,900, सनई 11,600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।
बीजों की गुणवत्ता पर निगरानी (Paddy Seeds)
बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग की टीमों ने बीज विकास निगम के गोदामों से सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर की सरकारी लैब में भेजना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 25 सैंपल भेजे जा चुके हैं। कुल मिलाकर धान के बीज की बढ़ती कीमतें किसानों की जेब पर भारी पड़ रही हैं, लेकिन उड़द जैसे विकल्पों में राहत की उम्मीद बाकी है।
