सीजी भास्कर, 7 नवंबर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अवैध धान परिवहन (Paddy Smuggling Chhattisgarh) की कोशिशें तेज हो गई हैं। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पड़ोसी राज्यों से आ रहे 1,500 बोरा धान (Paddy Smuggling Chhattisgarh) को जब्त कर लिया है। बीते 24 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई इनमें 1,000 बोरी धान फरसाबहार ब्लॉक से और 500 बोरी जशपुर से बरामद की गई।
धान की अवैध आवक रोकने के लिए प्रशासन ने छत्तीसगढ़-ओडिशा-झारखंड सीमा (Paddy Smuggling Chhattisgarh) पर निगरानी बढ़ा दी है। कलेक्टर के निर्देश पर कुल 21 चेक पोस्ट और 10 पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं जो दिन-रात सीमा इलाकों में निगरानी रख रही हैं।
ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था धान
जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से ट्रक में अवैध रूप से धान परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के पास ग्राम गिरांग में ट्रक क्रमांक CG 14 MG 8063 को जांच के लिए रोका। जांच में ट्रक में धान लदा मिला। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह यह धान झारखंड से पत्थलगांव ले जा रहा था। हालांकि, उसके पास अंतरराज्यीय परिवहन के वैध दस्तावेज (Paddy Smuggling Chhattisgarh) नहीं थे। पुलिस ने मौके पर ट्रक और धान दोनों को जब्त कर लिया।
पिछले साल भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अन्य पिकअप वाहनों को भी पकड़ा, जिनमें 50-50 बोरी धान भरा हुआ था। खाद्य विभाग के अनुसार, विपणन वर्ष 2024-25 में प्रशासन ने धान की अवैध आवक के 29 प्रकरणों में 1,293 क्विंटल धान जब्त किया था। अधिकारियों का कहना है कि इस बार सख्त निगरानी और सीमा चौकियों पर चौबीसों घंटे गश्त से अवैध तस्करी (Paddy Smuggling Chhattisgarh) पर पूरी तरह अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।
