सीजी भास्कर, 18 नवंबर। धान खरीदी की प्रक्रिया को सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकसित ‘टोकन तुहर हाथ’ मोबाइल ऐप इस वर्ष किसानों का सबसे बड़ा तकनीकी सहायक बन रहा है। ऐप से किसान अपनी सुविधानुसार तिथि चुनकर ऑनलाइन टोकन (Paddy Token App CG) घर बैठे प्राप्त कर रहे हैं। इसके चलते उपार्जन केंद्रों में लाइन, भीड़भाड़ और लंबे इंतजार की पुरानी समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है।
रायपुर जिले के सभी 129 धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रही है। धान बेचने पहुंचे किसान श्री कमलेश ने बताया कि ऐप आने के बाद धान खरीदी व्यवस्था (Paddy Procurement CG) पहले की तुलना में कई गुना बेहतर और तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि अब न भीड़ में लगना पड़ता है और न धूप में खड़ा रहना पड़ता है मोबाइल से ही टोकन कट जाता है।
ग्राम पदुमसरा के किसान श्री लोधी ने कहा कि पदमी में नया उपार्जन केंद्र (Paddy Purchase Center CG) खुलने से आसपास के किसानों को भारी राहत मिली है। पहले दूरस्थ केंद्रों तक धान ले जाने में समय, खर्च और असुविधाएं होती थीं, लेकिन अब निकटतम केंद्र पर त्वरित तौल, बोरे की पर्याप्त उपलब्धता, पीने के पानी, छाया और कर्मचारियों का सहयोग किसानों को पूरी तरह संतोषजनक लग रहा है।
शासन द्वारा 3,100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान समर्थन मूल्य (Paddy MSP 3100) की घोषणा को किसान ऐतिहासिक और अत्यंत लाभकारी बता रहे हैं। किसान कमलेश लोधी के अनुसार, 31 सौ रुपए की दर ने किसानों की आर्थिक स्थिति में नई खुशहाली लाई है। तकनीक, सुविधाएं और पारदर्शी व्यवस्था मिलकर इस वर्ष की धान खरीदी को जिले में दक्षता और सुगमता का उत्कृष्ट मॉडल बना रही हैं।
