सीजी भास्कर, 19 अगस्त। कल शाम खेलते समय एक बच्ची सेप्टिक गड्ढे में गिर गई। उसे गंभीरावस्था में हास्पिटल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत बाद परिजन हास्पिटल में एकत्रित हुए और जमकर हंगामा किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाइश दी और शांत कराया।
यह मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी परशुराम टेकरी के समीप रहने वाले कुंचबंदिया परिवार का है। बताया जा रहा कि सोनू कुंचबंदिया की 4 वर्षीय मासूम सुनैना उर्फ सृष्टि कुंचबंदिया की सेप्टिक गड्ढे में खेलते समय गिर गई। बच्ची को निकालकर परिजन तत्काल इलाज के लिए कल दोपहर दमोह जिला अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी डॉक्टर आरिफ खान ने चेकअप उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही और भी कुचबंदिया परिवार के लोग हास्पिटल पहुंच गए और बच्ची की मौत पर हंगामा करने लगे। आक्रोश में आकर एक व्यक्ति के साथ जमकर चप्पल, हाथ और पैर चलाकर मारपीट भी किए जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अस्पताल चौकी से प्रधान आरक्षक शुभ नारायण यादव ने कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस को सूचित किया, जहां मौके पर पुलिस पहुंची और विवाद को शांत कराया। शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। यह पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई है। जबलपुर नाका चौकी से एएसआई अभय सिंह, आरक्षक रूपेश यादव ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर डॉक्टर विक्रम पटेल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई की और शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम किया है।