सीजी न्यूज आनलाईन, 22 जुलाई। राजस्थान से एक दर्दनाक खबर यह है कि शाहपुरा जिले में कोटड़ी उपखंड के बडलियास गांव के पूर्व उप सरपंच सत्यनारायण सोनी बीती सुबह खेत पर गए और अचानक बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई और इस सदमे में सत्यनारायण सोनी की पत्नी ममता और बेटा आशुतोष बेहोश हो गए तथा कुछ ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि राजस्थान के शाहपुरा जिले से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पति की मौत के सदमे में पत्नी और बेटे ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वहीं, एक ही परिवार में हुई तीन मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है क्योंकि शनिवार को सत्यनारायण की चिता की राख ठंडी भी न हुई थी कि रविवार सुबह दो और चिता जल उठी। एक ही परिवार में एक साथ तीन मौतों की खबर से क्षेत्र में हर एक की आंखे नम हो गईं। रविवार दोपहर में मां और बेटे की अंतिम यात्रा निकली, तो कस्बे में मातम छा गया और पूरा गांव उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा।
लोगों ने यह भी बताया कि सत्यनारायण सोनी पिछले कुछ समय से सूदखोरों से परेशान थे। पुलिस जांच में ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस परिवार में तीन मौतों का कारण क्या रहा।बड़लियास थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, पुलिस मामले में जांच कर रही है।