सीजी भास्कर, 07 अक्टूबर। कार की ठोकर से बाईक पर जा रहे पति-पत्नी और उनके नाती की मौत हो गई है। यह सड़क दुर्घटना मध्यप्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा कला गांव के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित उनके तीन वर्षीय नाती की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अमदरा थाना क्षेत्र के नैनिया करौंदिया गांव निवासी राजकुमार पटेल अपनी पत्नी पुलिया बाई और नाती देव पटेल के साथ बाइक से कुठला थाना क्षेत्र के खोहरी गांव किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान कैलवारा कला के पास डिवाइड क्रास करने के दौरान कटनी से मैहर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार तीन गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।