सीजी भास्कर, 20 जुलाई| PARLIAMENT MONSOON SESSION 2025 : संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। 21 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कुल 21 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार द्वारा कई विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं विपक्ष में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेने की रणनीति बना ली है। हालांकि 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच में कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है।
एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया विमान हादसा और बिहार चुनाव जैसे बड़े मामले पर विपक्षी दल इन मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा करने की योजना(PARLIAMENT MONSOON SESSION 2025) बना रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने भी इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई है और सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति तैयार की है। इसके अलावा सबकी नजरें बिहार से जुड़े मुद्दों पर भी रहेंगी। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी संसद सत्र होगा।
रविवार को सर्वदलीय बैठक का किया आयोजन
मानसून सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अगुवाई बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की। इसमें विपक्ष के सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में सत्र की सरकार की तैयारियों को बताया गया। वहीं, विपक्ष किन मुद्दों पर इस दौरान सरकार से सवाल पूछेंगे, इस पर भी सहमति बन गई हैं।
मानसून सत्र के लिए 17 बिल तैयार
किरेन रिजिजू ने कहा कि मानसून सत्र के लिए सरकार ने 17 बिल तैयार किए हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों पर बताया, “हम यहां बाहर हर बात का जवाब नहीं दे (PARLIAMENT MONSOON SESSION 2025)सकते।” उन्होंने कहा, ‘संसद सुचारू रूप से चले, यह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। कई छोटी पार्टियों को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता, हम इस पर भी गौर करेंगे।’