सीजी भास्कर, 21 मार्च। संसद के चालू बजट सत्र में शुक्रवार (21 मार्च) को दोनों सदनों में कई अहम रिपोर्टें पेश की जाएंगी. जानकारी के अनुसार लोकसभा में केंद्रीय बजट के दूसरे चरण पर विस्तार से चर्चा होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार निचले सदन में अलग-अलग विधायी मामलों पर चर्चा होगी. साथ ही कई स्थायी समितियों की रिपोर्टें प्रस्तुत की जाएंगी. इसके अलावा 2025-26 के लिए जल शक्ति मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत अनुदानों की मांगों पर बहस होगी और फिर मतदान किया जाएगा।
गिलोटिन के तहत होगा बजट पारित
शुक्रवार (21 मार्च) को लोकसभा में शाम 6 बजे केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए अनुदानों की बकाया मांगों को सदन में मतदान के लिए रखा जाएगा. इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए गिलोटिन लागू किया जाएगा. गिलोटिन एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी विधेयक या प्रस्ताव पर आगे की चर्चा किए बिना उसे पारित किया जाता है. ये तब किया जाता है जब संसद में गतिरोध की वजह विधेयक पर पर्याप्त चर्चा नहीं हो पाती.
वित्त मंत्री पेश करेंगी विधेयक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-26 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए एक विधेयक पेश करेंगी. इसके अलावा इस विधेयक पर चर्चा और पारित कराने के लिए प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेंगी.
राज्यसभा में स्थायी समितियों की रिपोर्ट पेश होगी
शुक्रवार को राज्यसभा में कुछ अहम स्थायी समितियों की रिपोर्टें रखी जाएंगी. इसके अलावा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निजी विधायी कार्य भी होंगे. भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को निर्देश दिया है कि वे पूरे दिन सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें.