सीजी भास्कर, 28 जुलाई : बिहार में दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड (Passengers Beaten In Train) के शीशो हाल्ट पर दरभंगा से पाटलिपुत्र जा रही ट्रेन में घुसकर बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट की।
छात्रों और यात्रियों पर लाठी, डंडे और बेल्ट (Passengers Beaten In Train) से प्रहार किया गया। घटना में ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को ट्रेन दरभंगा जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई। इसी क्रम में शीशो हाल्ट पर खड़ी थी।
इसी दौरान 25 से 30 बदमाश लाठी-डंडे लेकर स्टेशन पर आ गए। सभी ट्रेन की बोगी में घुस गए और फिर यात्रियों से लाठी-डंडे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 25 मिनट तक मारपीट की। जब ट्रेन चली तो सभी उतर गए। घटना को लेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों काफी डर गए।
दरभंगा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह सीतामढ़ी आरपीएफ क्षेत्र का मामला है, वहां के अधिकारी इसे देख रहे हैं। घटना के लेकर रविवार को दरभंगा जीआरपी थाने में पीड़ित यात्रियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच चल रही है।