सीजी भास्कर 7 सितम्बर
Patna Crime Firing: परिवार पर ताबड़तोड़ हमला
राजधानी पटना के सलीमपुर इलाके में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। हथियारबंद बदमाशों ने सड़क पर जा रहे एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस Patna Crime Firing (पटना क्राइम फायरिंग) में निलेश कुमार नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाके में अचानक हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
मंदिर से लौटते वक्त बरसी गोलियां
पुलिस के मुताबिक, यह घटना पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर शाहपुर गांव के पास घटी। मृतक निलेश कुमार अपने परिवार के साथ नई खरीदी गई कार की पूजा करने मंदिर गए थे।
पूजा संपन्न करने के बाद जैसे ही वे लौट रहे थे, उसी समय हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। निलेश की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के सदस्य सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।
पुलिस और प्रशासन हरकत में
घटना की सूचना मिलते ही बरह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह (SDPO) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
Patna Crime Firing: SDPO का बयान
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया, “बदमाश गाड़ी में आए थे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। निलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।” उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं और प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस Patna Crime Firing (पटना क्राइम फायरिंग) के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि लगातार बढ़ते अपराधों ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम फायरिंग की यह घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।