सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चाकू कटर लेकर घूमने वालों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। संदिग्धों की तलाशी ले उनको हिदायत दी जा रही है।
इसी क्रम में थाना वैशाली नगर पुलिस टाउन पेट्रोलिंग टीम ने जैन टिम्बर आजाद चौक रामनगर के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी ली तो कमर में छिपा कर रखा धारदार चाकू जब्त हुआ। आरोपी की पहचान जानिसार खान उर्फ बहादुर खान पिता सफीक खान (18 वर्ष) निवासी रामनगर आजाद चौक जोशी लकड़ी टाल के पास वार्ड-13 भिलाई के रूप में हुई। आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में वैशाली नगर थाने के गश्त आरक्षकों की उत्कृष्ट भूमिका रही।