पवन कल्याण (Pawan Kalyan OG Trailer Reaction) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में पवन के जबरदस्त एक्शन सीन और इमरान हाशमी के दमदार विलन अवतार ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
ट्रेलर में पावरफुल एक्शन और रोमांच
ट्रेलर के हर सीन में पवन कल्याण (Pawan Kalyan OG Trailer Reaction) को नई ऊर्जा के साथ एक्शन करते देखा जा सकता है। शुरुआती सीन से लेकर अंत तक डांसिंग, ड्रामा और हाईटेंशन लड़ाई—हर पल दर्शकों को बांधे रखता है। ट्रेलर में पवन के हाथ पर बने टैटू और कुछ फ्लैशबैक सीन उनकी अतीत की कहानी को भी उजागर करते हैं।
इमरान हाशमी की धमाकेदार एंट्री
वहीं, इमरान हाशमी (Pawan Kalyan OG Trailer Reaction) ने विलन के किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है। उनके गैंगस्टर लुक और इंटेंस एक्सप्रेशन ने दर्शकों को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कह रहे हैं, “सारा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।”
प्रियंका अरुल मोहन के साथ केमिस्ट्री
ट्रेलर में पवन और प्रियंका अरुल मोहन की केमिस्ट्री भी काफी आकर्षक नजर आ रही है। दर्शकों ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए बताया कि उनके बीच की बॉन्डिंग और संवाद, ट्रेलर को और भी मजेदार बनाते हैं।
‘ए’ सर्टिफिकेट और रिलीज डेट
फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, जो पवन कल्याण की फिल्मों में पिछले 14 साल में पहली बार हुआ है। फिल्म 25 सितंबर को हिंदी और सभी साउथ इंडियन भाषाओं में रिलीज होगी। तेलंगाना में 24 सितंबर को रात 9 बजे इसका पेड प्रीमियर रखा गया है, जिसकी टिकट कीमत 800 रुपये है।
सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिएक्शन
ट्रेलर के रिएक्शंस में लोग कह रहे हैं कि इमरान हाशमी ने पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला दी। कई दर्शक पहली बार साउथ फिल्म देखने जा रहे हैं और सिर्फ इमरान हाशमी के लिए फिल्म देखने की इच्छा जता रहे हैं।


