सीजी भास्कर, 13 मार्च |
एनजीओ में ब्लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी (Job fraud) लगाने के नाम पर बेरोजगारों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। डेढ़ लाख रुपए गंवा चुके एक युवक ने 18 जनवरी को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर से लगे ग्राम ठाकुरपुर निवासी बजरू टोप्पो की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माणिकप्रकाशपुर के भंडारपारा निवासी दिंगबर राम भगत पिता रामवतार भगत 40 वर्ष व गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा चर्च के पास निवासी बसील खलखो पिता स्टेफन खलखो 35 वर्ष से जनवरी 2024 में (Job fraud) हुई थी।
दोनों उसे शहर के हरिमंगलम होटल से लगे सपोर्ट इंडिया डव्हलपमेंट नामक एनजीओ के कार्यालय में ले गए। फिर दोनों ने बजरू टोप्पो से कहा कि वे एनजीओ में उसकी ब्लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी (Job fraud)लगवा देंगे।
इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे। जबकि इसके एवज में उसे 70 हजार से 1 लाख रुपए तक की हर माह कमाई होगी। दिगंबर राम भगत व बसील टोप्पो के झांसे में आकर उसने जून 2024 को डेढ़ लाख रुपए दे दिए।