सीजी भास्कर, 25 जुलाई। चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ में अब मरीजों और तीमारदारों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने नई योजना के तहत एक नया स्मार्ट नेविगेशन मोबाइल एप तैयार किया है। एप के जरिए मरीज मोबाइल पर ही यह जान सकेंगे कि कहां कितनी भीड़ है, कतार में कितने लोग हैं और उन्हें किस दिशा में जाना है। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि अस्पताल की कार्यप्रणाली भी अधिक व्यवस्थित होगी।
यह अत्याधुनिक एप सी-डैक नोएडा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। इसके जरिए मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को अस्पताल के अंदर दिशानिर्देश मिल सकेंगे। पीजीआइ के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस एप में क्यूआर कोड आधारित पहचान, भीड़ प्रबंधन और रीयल-टाइम जानकारी जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। यह एप अस्पताल परिसर में मरीजों को जांच केंद्र, डाक्टरों के कमरे या किसी अन्य विभाग तक पहुंचने में मददगार होगा।
हर दिन आते हैं 12 हजार मरीज
पीजीआइ में हर दिन 12 से 14 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न राज्यों से लोग उपचार के लिए आते हैं।
वर्जन
एप के आने के बाद न केवल मरीजों के समय की बचत होगी, बल्कि अस्पताल की कार्यप्रणाली भी अधिक व्यवस्थित होगी। यह एप पीजीआइ की डिजिटल हेल्थ सेवा को एक नई दिशा देगा।
–डा. विवेक लाल, निदेशक, पीजीआइ