सीजी भास्कर, 27 अक्टूबर। राज्य स्थापना दिवस पर इस बार प्रदेश में खुशियों की लहर दौड़ने वाली है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लाखों हितग्राही एक साथ अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे। प्रदेशभर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में लाभार्थियों के घरों को दीपों और सजावट से सजाया जाएगा।
राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Awas Yojana) द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इनमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 20,115 हितग्राही शामिल हैं, जो वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपने पक्के मकान का सपना पूरा करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (rural housing scheme) के तहत मार्च 2025 से अब तक राज्य में 3.51 लाख से अधिक पक्के घरों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इनमें से 20,115 आवास बलौदाबाजार जिले में तैयार हुए हैं।
1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश (collective house warming) कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान सभी नवनिर्मित घरों में पारंपरिक तरीके से रंगोली, दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को ‘खुशियों की चाबी’, आभार पत्र या स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे (government welfare initiative)। जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिलेभर में कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रोजगार सहायक, आवासमित्र और स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जिम्मेदारी दी गई है।
