सीजी भास्कर, 17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर माह में छत्तीसगढ़ (PM Modi Chhattisgarh Visit) के दो अहम दौरों पर आएंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के अनुसार, एक नवंबर को प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे नये विधानसभा भवन, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और शांति शिखर ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सत्य साईं अस्पताल भी जाएंगे, जहां वे उन बच्चों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने हाल ही में हृदय आपरेशन कराया है। सरकार ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी है। नवा रायपुर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया जाएगा, वहीं सुरक्षा के लिए विशेष प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।
तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन
रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाला डीजी कॉन्फ्रेंस देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन है। इसमें (PM Modi Chhattisgarh Visit) देश के सभी डीजी, एडीजी और आइजी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। लगभग 250 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस तीन दिवसीय बैठक का हिस्सा बनेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक चुनौतियाँ, साइबर अपराध, नक्सल विरोधी रणनीतियाँ और सीमा सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा और तैयारियों की व्यापक समीक्षा
राज्य पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग कंट्रोल प्लान तैयार किया है। राज्योत्सव के लिए संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर आयोजन की व्यवस्था देखेंगे, जबकि डीजी कॉन्फ्रेंस के लिए गृह विभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ संयुक्त रूप से सुरक्षा प्रबंधन करेंगी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मंच मिलेगा।
जनता के उत्सव का प्रतीक बनेगा राज्योत्सव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता की उपलब्धियों का उत्सव है। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू, लोकसंस्कृति और जनभावनाओं का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने से इसका गौरव कई गुना बढ़ जाएगा। राज्योत्सव के दौरान स्थानीय कला, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद और जनजातीय परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश को बढ़ावा
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दोहरा दौरा न केवल प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करेगा, बल्कि प्रदेश में निवेश, पर्यटन और औद्योगिक विकास की दिशा में भी सकारात्मक संदेश देगा। नवा रायपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और इको-टूरिज्म ज़ोन के विकास कार्यों को भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि (PM Modi Chhattisgarh Visit) इन दोनों आयोजनों से छत्तीसगढ़ देश की विकासशील नीतियों में और सशक्त भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और संस्कृति विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि दोनों आयोजनों में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के तहत NSG, SPG और राज्य पुलिस के विशेष दस्ते तैनात किए जाएंगे।