बिहार , 24 मई 2025 :
PM Modi Bihar Visit: चुनाव से पहले बिहार में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा होने वाला है. दो दिवसीय दौरे के क्रम में बिहार को कई सौगात मिलने की उम्मीद है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है. चुनावी वर्ष में पीएम मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है. 29 मई को पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.
शाम को पटना में पीएम मोदी का रोड शो होगा. रात में पीएम मोदी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. प्रमुख मुद्दों में चुनावी रणनीति, बूथ सशक्तिकरण शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक नेताओं को टास्क दिया जा सकता है. बैठक में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने, विकास- सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात हो सकती है.
पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा
अगले दिन 30 मई को पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां जारी हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आ रहे पीएम मोदी मंच से आंतकवाद पर दुनिया को कड़ा संदेश दे सकते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में उन्होंने सभा को संबोधित किया था.
चुनावी रफ्तार को मिलेगी धार
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की घोषणा की थी. बिक्रमगंज की सभा में पीएम मोदी बिहार को कई सौगात देंगे. पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट का पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है. पीएम मोदी के दौरे से चुनावी रफ्तार जोर पकड़ लेगी.
