सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक पर अचानक जानलेवा हमला हो गया। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उस पर तलवार से वार करने की कोशिश की। पलभर में हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरक्षक की सतर्कता के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई और वह किसी तरह हमले से बच निकला। (Police Attack)
हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला और आसपास के खेतों की ओर जाकर छिपने की कोशिश करने लगा। इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचाई गई और अतिरिक्त पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया। ग्रामीणों ने भी घटनास्थल की घेराबंदी में पुलिस का सहयोग किया।
यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा गांव का है। यहां आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने पहुंचे आरक्षक टेकराम साहू पर तलवार से हमला किया गया। आरोपी की तलाश के दौरान उसे खेत के कीचड़ में छिपा पाया गया। वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने (Police attack) आरोपी को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि साहिल कुर्रे इलाके में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार बरामद कर ली। मौके से प्राप्त वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने किस तरह ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता और कड़ी कर दी गई है। (Police attack) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।