सीजी भास्कर, 5 अक्टूबर। पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर पहुंचे एक आरक्षक ने पहले पति को समझाईश दी और घर लौट जाने को कहा। लेकिन इसी बात से नाराज़ युवक ने अचानक आरक्षक पर हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने आरक्षक (Police Constable Assault) से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी।
मारपीट से घायल आरक्षक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है (Police Constable Assault)।
घटना बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र की रिवर व्यू कॉलोनी (Police Constable Assault) की है। यहां पर तिफरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय मनीराम साहू आरक्षक के रूप में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी सरकंडा थाने में डायल 112 पर थी। शनिवार की शाम करीब 8 बजे कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा है। इसी पर वे मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता महिला से बातचीत की।
पति ने किया हमला
महिला ने आरक्षक को बताया कि उसका पति मयाराम पटेल गाली-गलौज कर विवाद कर रहा है। आरक्षक ने उसे आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की सलाह दी। तभी पति आक्रोशित हो गया और आरक्षक के साथ विवाद करने लगा। इसके बाद उसने आरक्षक को पकड़कर खेत में पटक दिया (Police Constable Assault)। इस दौरान आरक्षक को चोटें आईं और उनकी वर्दी भी फट गई।
पुलिस ने युवक को पकड़ा
मारपीट से घायल आरक्षक ने तुरंत घटना की जानकारी कोनी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरक्षक की शिकायत पर कोनी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है (Police Constable Assault)। फिलहाल आरोपी पर कार्रवाई जारी है।