सीजी भास्कर, 22 जनवरी। सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ आंकड़े नहीं होतीं, उनके पीछे उजड़े परिवारों की कहानियां (Police Mitan Conference) छुपी होती हैं। इन्हीं कहानियों को रोकने की मंशा से एक ऐसा मंच सजा, जहां जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दोनों की बात हुई। संदेश साफ था – अब सड़क सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है।
रायपुर में आयोजित सम्मेलन, पुलिस मितानों को मिला नया दायित्व
यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित शांति सरोवर में आयोजित पुलिस मितान सम्मेलन के दौरान सामने आया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिस्सा लिया और पुलिस मितान योजना को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत कड़ी बताया।
रोड सेफ्टी में पुलिस मितान निभाएंगे अहम भूमिका : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस मितान नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गांवों और मोहल्लों में पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका (Police Mitan Conference) निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ा कार्य केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि यह मानवीय जिम्मेदारी है।
“मितान” की परंपरा से जुड़ी यह पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में “मितान” बनाने की परंपरा हमेशा से रही है। पुलिस को मितान बनाकर समाज के साथ जोड़ना एक सकारात्मक सोच को दर्शाता है। सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की क्षति की भरपाई संभव नहीं, लेकिन जागरूकता से ऐसी घटनाओं को रोका जरूर जा सकता है।
पुलिस मितान एप का शुभारंभ, तकनीक से जुड़ी पहल
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने पुलिस मितान एप का शुभारंभ भी किया। यह एप पुलिस और आम नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने में सहायक होगा और जमीनी स्तर पर सूचना तंत्र को तेज करेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, पुलिस से बेहतर मितान कोई नहीं
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस जवान कठिन परिस्थितियों में भी अनुशासन और निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाते हैं। अब पुलिस मितान समाज के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत (Police Mitan Conference) करेंगे। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन को दुर्घटनाएं रोकने का सबसे प्रभावी तरीका बताया।
हेलमेट और फर्स्ट ऐड किट का वितरण
इस अवसर पर पुलिस मितान साथियों को हेलमेट और फर्स्ट ऐड किट वितरित की गई। कार्यक्रम में करीब 4500 पुलिस मितानों को हेलमेट प्रदान किए गए, वहीं प्रत्येक गांव को फर्स्ट ऐड किट दी गई, ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में मजबूत कदम
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस मितान योजना सामुदायिक पुलिसिंग को नई दिशा देगी। समाज की भागीदारी से कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा दोनों में सकारात्मक बदलाव आएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और बड़ी सहभागिता
कार्यक्रम में शासकीय दिव्यांग विद्यालय, माना कैंप के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पुलिस मितान, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




