सीजी भास्कर, 18 मई। पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में विधायक प्रतिनिधि का भाई और भैंसमा का सरपंच भी शामिल हैं। मामला कोरबा के ग्राम गोढ़ी अंतर्गत सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि जुआरी पिकनिक के बहाने बकरा भात का आयोजन करते थे। जहां स्थानीय लोगों के आलावा बाहर से भी लोग जुआ खेलने आते थे।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, खेत जैसी जगह पर जुआ खेला जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने एक लाख 57 हजार रुपए नकद, 10 दोपहिया वाहन और एक कार जब्त की। इसके अलावा मोबाइल, ताश की पत्तियां, एलईडी लाइट, बिजली के तार और दरी भी बरामद की। कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मन्नू उर्फ अमित नाम का व्यक्ति गोढ़ी और आसपास के गांवों से जुआरियों को बुलाता था। वह बकरा-भात का आयोजन कर रात में जुआ खिलवाता था। खेत में जुआरियों ने पूरी व्यवस्था की थी।
एलईडी लाइट के आलावा बिजली जाने पर मोमबत्ती का इंतजाम था। दरी और चटाई भी बिछाई जाती थी। जुआरियों में नियम था कि हारने वाला खेल खत्म होने तक नहीं जा सकता था। उन्हें डर रहता था कि कहीं हारने वाला पुलिस को सूचना न दे दे।
यहां बड़े-बड़े दांव लग रहे थे, साथ ही जुआरियों के लिए डीनर और शराब की भी व्यवस्था थी। दूर से ही रेकी करने आदमी भी मौजूद होते थे। छापेमारी में भाग गए लोगों के संबंध में भी पता साजी की जा रही है।
