सीजी भास्कर, 21 अक्टूबर। दीपावली के दौरान दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर जुआरियों को दबोचा है। वहीं बेमेतरा पुलिस ने 2 सौ से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है। 19 अक्टूबर की रात से विशेष अभियान चला कर 14 प्रकरणों में 54 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (CG police operation)
आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 45 हजार 970 रूपये, 6 मोबाइल, एक बुलेट, 2 चार पहिया वाहन सहित कुल 20 लाख 61 हजार 201 रुपए का माल बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि दीपावली के दौरान दुर्ग पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है। दीपावली की पूर्व संध्या पर जुआं जैसे सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाने और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करगा (अमलेश्वर) स्थित एक फार्म हाउस में जुआं खेला जा रहा है। दबिश देकर पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को ताश की पत्तियों के साथ गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से 1 लाख 11 हजार 230 रूपये कैश, 6 मोबाइल फोन, 1 बुलेट मोटरसाइकिल और 2 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। जुआ के प्रकरणों में अमलेश्वर, कुम्हारी, उतई, धमधा, नेवई, छावनी, जेवरा सिरसा, अंजोरा थाना और चौकी अंतर्गत कुल14 प्रकरण में 54 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। ऐसी कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि त्योहारों के दौरान सामाजिक शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। (Durg police operation)

दीपावली पर बेमेतरा पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। नवागढ़ मुंगेली मार्ग पर पुलिस ने बड़ी संख्या में जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से लाखों रुपये जब्त किए गए हैं।
CG police operation : टेंट और बिजली लगाकर खेत में जुआ
नवागढ़ में दिवाली पर्व पर जुआ के मामले हर साल सामने आते रहे हैं। जिस पर पुलिस कार्रवाई करती रहती है। इस वर्ष भी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात नवागढ़ के एक फार्म हाउस में टेंट और बिजली लगाकर खेले जा रहे जुआ पर कार्रवाई की है।

पुलिस ने मौके पर 22 फड़ में खेल रहे 236 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से 1 लाख 94 हजार 988 रुपए कैश और 52 पत्ती ताश का ढेर जब्त किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। कई बाइक भी कब्जे में लिया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 50 से ज्यादा जुआरी भागने में कामयाब हो गए।
बेमेतरा की प्रभारी SDOP कौशल्या साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 22 फड़ से 236 जुआरियों को पकड़ा गया है। उनके पास से भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया है। 51 हजार रु फड़ से और 1 लाख 43 हजार 548 रु कुल रकम 1 लाख 94 हजार 988 उनके पास से जब्त कर कार्रवाई की गई है। बाइक और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।