सीजी भास्कर, 31 दिसंबर | रायपुर। Police Transfers Raipur : राजधानी में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए IG और SSP ने सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और थानों के संचालन पर विशेष चर्चा की गई। बैठक के बाद कुल 59 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है, जिसमें 4 थानेदार (TI), 18 सब इंस्पेक्टर (SI) और 37 सहायक उप निरीक्षक (ASI) शामिल हैं।
कोतवाली थाना के TI एसएन सिंह को अब कबीर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कबीर नगर से TI सुनील दास को गंज थाना भेजा गया है। इस क्रम में यातायात विभाग की जिम्मेदारी भावेश गौतम को दी गई है, जबकि इंस्पेक्टर सचिन सिंह को कोतवाली थाना में तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का यह रोटेशन स्थानीय कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में सुधार लाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नई जिम्मेदारियों के साथ पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में बेहतर निगरानी और सक्रियता दिखा सकेंगे।
आदेश में सभी ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को नई तैनाती के बारे में लिखित सूचना भी दी जा चुकी है। अधिकारियों को अपने नए पदों पर प्रशासनिक कामकाज, नागरिक संपर्क और थाने के संचालन पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
IG और SSP की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पुलिसकर्मियों के रोटेशन से कार्यकुशलता बढ़ेगी और थानों के बीच समन्वय मजबूत होगा। ट्रांसफर आदेश से शहर के विभिन्न थानों में जिम्मेदारी का संतुलन कायम रहेगा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।





