सीजी भास्कर, 27 जुलाई। दुर्ग पुलिस को दो दिन पहले सी-4 रायपुर से (डीपीसीआर) इंवेंट मिला कि एक महिला आत्महत्या करने नदी में कूद गई है।

चीता-2 ने इंवेंट को तस्दीक किया और सुझबुझ से महिला की जान बचा ली। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्क्वाड के इन जवानों को आज सम्मानित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से आई सूचना की तसदिकी एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता-2 को इवेंट पर रवाना किया गया।
जो मौके पर पहुंच कर महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी, उसे 112 के स्टाफ आरक्षक हरीश राव और आरक्षक जी राम तथा चालक सौरभ कुमार द्वारा बचाया गया।

इन पुलिस जवानों के अपनी सूझबूझ से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में ईआरवी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।